पूर्व मंत्री आबिद रजा ने परिजनों से की मुलाकात

बदायूं। सोमवार को नवीगंज मे स्कूल वैन व बस की भीषण टक्कर की खबर मिलने पर पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने जिला अस्पताल पहुँचकर बच्चों के परिजनों से मुलाक़ात की और साथ ही डॉक्टर व स्टाफ से घायल मरीजों को बेहतर ईलाज करने के लिए कहा। इसी के साथ पूर्व मंत्री आबिद रजा ने इस दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले बच्चों के परिवारों को सांत्वना दी।

डीएम, एसएसपी ने घटना के प्रति जताया दुःख, जाना घायलों का हाल
जिलाधिकारी मनोज कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0ओपी सिंह ने जनपद में थाना उसांवा के म्याऊं क्षेत्रान्तर्गत स्कूली बस एवं स्कूली वैन के आमने-सामने की टक्कर में घायल बच्चों का जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहे इलाज का जायजा लिया।
डीएम ने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि घायलों का अच्छे ढंग से बेहतर से बेहतर इलाज किया जाए। उन्होंने गंभीर घायलों को इलाज के लिए बाहर रेफर कराया। दोनो वरिष्ठ अधिकारियों ने इस घटना के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.