बदायूं। रविवार को राष्ट्रीय संत गाडगे यूथ बिग्रेड जिला बदायूं की ओर से भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया, इस शोभा यात्रा को पूर्व मंत्री आबिद रजा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पूर्व मंत्री आबिद रजा ने अंबेडकर पार्क पहुंचकर राष्ट्रीय संत गाडगे जी और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए।
यह यात्रा अंबेडकर पार्क से शुरू होकर लबेला चौक, गांधी ग्राउंड, रजी चौक, शहबाजपुर, टिकट गंज, पथिक चौक होते हुए मीरा जी चौकी पर पहुंची।
इस मौके पर गाडगे समाज के पदाधिकारी नीरज कनोजिया जिला अध्यक्ष, प्रवेश कुमार जिला उपाध्यक्ष, सुनील कुमार आई टी सी प्रभारी, दिनेश माथुर प्रदेश सदस्य, सौदान सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष, रामनिवास दिवाकर समाजसेवी, ऋषिपाल, सुखलाल, पवन जाटव, शिवम दिवाकर, राजीव दिवाकर, विपिन दिवाकर, पप्पू दिवाकर, प्रदीप कुमार आदि लोग मौजूद रहे।