ऐलनाबाद: अखिल भारतीय भृगुवंशी भार्गव समाज के चुनावों में भारी मतों से विजय प्राप्त करने वाले धर्मेन्द्र भार्गव निमोद के नेतृत्व में 13 दिसंबर 2024 को नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। यह कार्यकारिणी समाज की प्रगति और धर्मशाला के निर्माण के लिए नए लक्ष्य निर्धारित करेगी।
धर्मशाला और युवाओं पर विशेष ध्यान
धर्मेन्द्र भार्गव ने बताया कि उनके नेतृत्व में समाज की धर्मशाला का निर्माण और ठहरने की उत्तम व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यकारिणी में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा शामिल किया गया है, ताकि समाज की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।
मीडिया प्रभारी और आगामी कार्यक्रम
मीडिया प्रभारी राहुल भार्गव कुचामन ने कहा कि वे समाज के प्रत्येक पल की जानकारी समाज तक पहुंचाएंगे और धर्मशाला में ठहरने वालों को पूरी सुविधा मुहैया कराएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि कार्यकारिणी का आगे विस्तार किया जाएगा और आगामी फरवरी माह में भृगु जयंती पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
नई कार्यकारिणी के पदाधिकारी
नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों में निम्नलिखित लोग शामिल हैं:
- कोषाध्यक्ष: सतपाल भार्गव (अजमेर)
- सचिव: सत्यनारायण भार्गव (बरवाला)
- वरिष्ठ उपाध्यक्ष: अमरचंद भार्गव (ब्यावर)
- उपाध्यक्ष: अनिल भार्गव (नागौर)
- संगठन मंत्री: हंसराज भार्गव (कुचामन)
- महामंत्री: धर्मेन्द्र भार्गव (बरवाला)
- संरक्षक: नेमीचंद भार्गव (किसनगढ़)
- अन्य पदाधिकारी: मुकेश भार्गव (कुचामन), राजकुमार भार्गव (लालास), बनवारी लाल भार्गव (चितावा)
समाज में सुधार और जागरूकता
मुकेश भार्गव (कुचामन) ने कहा कि कार्यकारिणी समाज के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने, व्यवसाय में प्रगति के अवसर प्रदान करने और समाज में पल रही कुरुतियों को समाप्त करने के लिए काम करेगी। वे युवाओं को नशीले पदार्थों से दूर रहने की प्रेरणा देंगे और समाज में जागरूकता फैलाएंगे।
धर्मशाला विकास की शपथ
समाज के सभी सदस्यों ने एकजुट होकर धर्मशाला के विकास की शपथ ली और सुनिश्चित किया कि इसका विकास हर हाल में किया जाएगा।
समाज बंधुओं की उपस्थिति:
समाज के कई प्रमुख सदस्य इस कार्यक्रम में उपस्थित थे, जिनमें भेरुलाल भार्गव (विजय नगर), सोहनलाल बोरुंदा, राम भार्गव, श्याम भार्गव, राहुल भार्गव (निमोद), और बजरंग लाल भार्गव (नागौर) शामिल थे।