महादेवा मेले में खाद्य सुरक्षा टीम का सघन निरीक्षण, अनियमित खाद्य सामग्री नष्ट

  • रिपोर्ट- कपिल सिंह राजपूत

बाराबंकी। महादेवा मेले में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा सघन निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान एक वाहन पर 400 बोरियों में रखे गए 40,000 पानी के पाउच, जो “एक्वागंगा” और “गंगाजल” ब्रांड के नाम से थे, मौके पर ही नष्ट करा दिए गए। इन पैकेटों पर निर्माण तिथि, “वेस्ट बिफोर”, विनिर्माता का नाम और पता अंकित नहीं था, जिसके कारण इन्हें अमान्य घोषित कर दिया गया। नष्ट किए गए पानी की अनुमानित कीमत लगभग 1.50 लाख रुपए बताई जा रही है।

इसी क्रम में, मेले में गुप्ता की दुकान पर 20 किलो बासी लड्डू, जो बेहद अनहाइजीनिक स्थिति में रखे गए थे, को भी नष्ट किया गया। वहीं, यादव भोजनालय में 20 किलो खराब आलू, जिसे सब्जी बनाने के लिए रखा गया था, जब्त कर विनष्ट किया गया।

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि निरीक्षण अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि प्रसाद एवं अन्य खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को बनाए रखा जा सके। इस कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनुराधा मिश्रा, भगौती प्रसाद, खाद्य सहायक पवन वर्मा और शिवकुमार शामिल रहे।

स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा के लिए अभियान जारी
विभाग के अधिकारियों ने दुकानदारों और विक्रेताओं को स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन करने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री ही उपलब्ध कराई जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.