नीमराना में खाद्य लाइसेंस एवं पंजीयन शिविर का आयोजन, खाद्य कारोबारियों को मिलेगी सुविधा
खाद्य कारोबारियों के लिए विशेष शिविर का आयोजन 9 जनवरी को
कोटपूतली-बहरोड़: जिले में खाद्य कारोबार करने वालों के लिए एक विशेष खाद्य लाइसेंस एवं पंजीयन शिविर का आयोजन 9 जनवरी 2025 को नीमराना स्थित श्री कृष्णा टावर में किया जाएगा। यह शिविर सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलेगा।
लाइसेंस और पंजीयन की सुविधा प्रदान करने का उद्देश्य
खाद्य सुरक्षा अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि इस शिविर का आयोजन आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण, जयपुर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कोटपूतली-बहरोड़ के निर्देशानुसार किया जा रहा है। शिविर का मुख्य उद्देश्य खाद्य कारोबार से जुड़े व्यक्तियों को खाद्य लाइसेंस और पंजीयन की सुविधा प्रदान करना है।
फूड व्यवसायियों को मौके पर मिलेगा लाइसेंस
इस शिविर में विभिन्न खाद्य व्यवसायियों जैसे दूध विक्रेता, डेयरी संचालक, दवा विक्रेता, मिठाई दुकानदार, किराना व्यापारी, चाट ठेले वाले, फल-सब्जी विक्रेता, रेस्टोरेंट और ढाबा संचालकों को खाद्य लाइसेंस मौके पर ही जारी किया जाएगा।