जरूरतमंद लोगों हेतु भोजन वितरण कार्यक्रम 

नगर परिषद क्षेत्र भिवाड़ी के अशोक विहार कॉलोनी मैं दादा धर्म कांटा और फूल बाग चौक से नजदीक यहां निवास कर रहे झुग्गी झोपड़ी में गरीब मजदूर परिवार के बच्चों युवा पुरुष महिलाओं बड़े बुजुर्गों हेतु, पवित्र ह्रदय NGO, और ओरिएंट केवल इंडिया लिमिटेड भिवाड़ी के द्वारा, कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत, सामाजिक उत्तरदायित्व समझते हुए, जरूरतमंद लोगों हेतु भोजन वितरण कार्यक्रम पर्व के रूप में मनाया गया.
सभी जरूरतमंद लोगों को, NGO और ओरिएंट केबल के माध्यम से, शुद्ध पवित्र स्वादिष्ट भोजन वितरित किया गया,
भोजन वितरण से पहले एक छोटी बेटी का टीका लगाकर पुष्प देकर बेटी का सम्मान करके कार्यक्रम की शुरूआत किया गया, और यहां कंपनी से आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया गया, कंपनी के एमडी महोदय श्री विपुल नागपाल जी यहां उपस्थित सभी गरीब मजदूर और बच्चों को भोजन के साथ अपना आशीर्वाद दिया, और इस भोजन वितरण कार्यक्रम में यहाँ उपस्थिति सभी जरूरतमंद परिवार को भोजन वितरण करवाया, यहां सभी गरीब बच्चे मजदूर महिलाएं सभी ने भोजन पाकर खुश हो गए, इस कार्यक्रम में एनजीओ के अध्यक्ष बृजेश कुर्मी जी, ओरिएंट केबल इंडिया लिमिटेड भिवाड़ी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विपुल नागपाल साहब, और कंपनी के होनहार कर्मचारी, राजेश जी एचआर हेड, भिवाड़ी प्लांट के हेड फारूक जी, हरकेश जी, विवेक उपाध्याय जी, मनीष जी,के पावन उपस्थिति में, झुग्गी झोपड़ी में निवास कर रहे महिला पुरुष बच्चे सभी उपस्थित होकर शुद्ध पवित्र स्वादिष्ट भरपेट भोजन का लाभ प्राप्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.