सिकंदराबाद ।कोहरे के चलते गुलावठी के ग्राम छपरावत के निकट हाईवे कट पर गन्ने से भरी ट्रॉली से आपस में कई वाहन टकरा गए | टक्कर लगने से लोग घायल हो गए| पुलिस ने रेस्क्यू कर लोगो को बचाया | उत्तर भारत इस समय कड़ाके की सर्दी की मार झेल रहा है। ठंड के साथ ज़बरदस्त घने कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। बुधवार की सुबह भी कई जिलों में भयंकर कोहरा देखने को मिला। विजिबिलिटी कम होने के चलते वाहन सड़कों पर रेंगते नजर आए।मौसम विभाग के मुताबिक आगे भी यही स्थिति बने रहने के आसार हैं। इसे देखते हुए मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के कई जिलों और इलाकों में अत्यधिक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ में इस सीजन में पहली बार दृश्यता शून्य पहुंच गई| वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक मौसम में पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ है और इसके कारण नमी की अधिकता है और हवा भारी हुई है। इसी का नतीजा है कि घना कोहरा छा रहा है। अभी यह क्रम जारी रहेगा। कहीं कहीं दृश्यता 50 मीटर से भी कम हो जाने की संभावना है।