तहसील समाधान दिवस में 37 शिकायतों में से पांच का हुआ समाधान

रामपुर,शासन के निर्देश पर तहसील टांडा के सभागार में जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
इस दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित 37 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया।
जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में पहुंचकर पूर्व में आयोजित समाधान दिवस के दौरान प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति जानने के लिए शिकायत रजिस्टर का अवलोकन किया। शिकायतों के निस्तारण पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया तथा एसडीएम, तहसीलदार एवं समस्त नायब तहसीलदारों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि वह फील्ड में सक्रियता दिखाएं तथा यह सुनिश्चित करें कि सार्वजनिक महत्व की किसी भी जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण अथवा कब्जा नहीं रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी लेखपालों से प्रमाण पत्र भी प्राप्त करें कि उनके राजस्व क्षेत्र में कोई अवैध कब्जा नहीं है। इस दौरान एसडीएम टांडा अनुराग सिंह, सीएमओ डॉ एसपी सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.