केदारनाथ समेत उत्तराखंड के चारों धामों में सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई है। लगातार हो रही बारिश के चलते केदारनाथ और ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ है, जिससे धामों में ठंड काफी बढ़ गई है। चमोली ज़िले के भारत-तिब्बत सीमा क्षेत्र के रिमख़िम में भी बर्फ़बारी दर्ज की गई है। बदरीनाथ धाम की चोटियों पर भी हल्का हिमपात हुआ है, जिससे आसपास के क्षेत्रों में ठंड का असर महसूस किया जा रहा है।
उत्तराखंड में अगले 48 घंटों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बीते दो दिनों से पहाड़ी इलाकों में रुक-रुककर बारिश हो रही है, जिससे मौसम ठंडा हो गया है और यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। धामों में मौसम की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने भी आवश्यक सुरक्षा इंतजाम किए हैं।