राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पहले एक दिवसीय शिविर का आयोजन

रामपुर। राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुर आज दिनांक 9 फरवरी 2024 को महाविद्यालय की चारों राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाइयों का पहला एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ समारोह राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यालय पर भव्य आयोजन के साथ किया गया। प्राचार्य डॉक्टर दीपा अग्रवाल ,डॉक्टर मीनाक्षी गुप्ता ,डॉ अरुण कुमार डॉक्टर प्रदीप कुमार ,डॉक्टर आकांक्षा, डॉक्टर आयुष , डॉक्टर कैश, डॉ नेहा नागपाल सहित महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने समारोह में प्रतिभाग किया। प्राचार्य डॉक्टर दीपा अग्रवाल ने स्वयंसेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य ,समाज सेवा, राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया ।डॉक्टर मीनाक्षी गुप्ता ने राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास एंव उद्देश्यों के प्रति जागृत किया।

डॉक्टर अरुण कुमार ने समाज में व्याप्त समस्याओं के उन्मूलन में इस योजना के योगदान एवं राष्ट्र निर्माण में होने वाले त्याग,बलिदान पर प्रकाश डाला ।राष्ट्रीय सेवा योजना भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत चलने वाला एक ऐसा अभियान है ,जो शिक्षा ,रोजगार , लोकतंत्र , सड़क सुरक्षा , तकनीकी विकास , साफ सफाई , चिकित्सा, रक्षा आदि के क्षेत्र में युवा छात्र-छात्राओं को प्रेरित करने व इन संदेशों को गांव मलिन बस्ती में प्रचार प्रसार करने का कार्य राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा किया जाता है। शुभारंभ समारोह के पश्चात स्वयंसेवकों व स्वयंसेविकाओं द्वारा सैंजनी, नानकार, नई बस्ती व घेर मियाँ खाँ में श्रमदान व सफाई कार्य किए गए ।डॉक्टर राजकुमार ,डॉक्टर नरेश कुमार ,डॉक्टर गजेंद्र सिंह व डॉक्टर ईरम नईम कार्यक्रम अधिकारियों सहित अमित, फतेह अली, उमंग ,दिव्यांश ,दानिश ,जैनब शाकिर ,इल्मा ,मोबिन ,फातिहा ,सोफिया, मेहनाज आदि ने प्रतिभाग किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.