ऐलनाबाद : शहर के सिरसा रोड स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पत्रकार सुरेंद्र सरदाना की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। दिवंगत पत्रकार सुरेंद्र सरदाना का गत वर्ष एक हादसे में निधन हो गया था। इस अवसर पर उनके योगदान को याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
सुरेंद्र सरदाना के योगदान पर चर्चा
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार डॉ. एम.पी. भार्गव, विनोद विक्टर, और विजय व्यास ने पत्रकार सुरेंद्र सरदाना के निडर स्वभाव और दबंग छवि का उल्लेख किया, जो एक सच्चे पत्रकार की पहचान थी। उन्होंने कहा कि सुरेंद्र सरदाना ने अपने पत्रकारिता जीवन में हमेशा सच की आवाज उठाई और कभी भी दबाव में नहीं आए।
कार्यक्रम में पत्रकारों की उपस्थिति
इस श्रद्धांजलि सभा में नरेश सरदाना, रमेश भार्गव, धर्मवीर मौर्य, राजवीर, शिवराज किराड़, सुरजीत स्वामी, सुखदेव गुंदला सहित अन्य पत्रकार भी मौजूद थे। सभी ने सुरेंद्र सरदाना के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।