रामपुर। अज़ीमनगर गांव में बच्चों के मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया, जब दो पक्षों में जमकर फायरिंग हुई। फायरिंग की आवाज से पूरे गांव में दहशत फैल गई। इस हिंसक झड़प में एक युवक की मौके पर ही गोली लगने से मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
घटना रात्रि लगभग 12 बजे की बताई जा रही है। फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिससे मामले ने और तूल पकड़ लिया है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रामपुर जिला अस्पताल भेज दिया है और घायल युवक का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
वारदात अज़ीमनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई है, जहां तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।