फरीदाबाद में कुणाल हत्याकांड के आरोपित को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों ने रविवार देर रात को मस्जिद चौक पर कुणाल की छाती में गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए थे। तभी से पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम आरोपितों को पकड़ने में लगी हुई थी।
फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच की टीम ने कुनाल हत्याकांड के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जल्द ही यह खुलासा करेगी कि पार्षद का चुनाव लड़ चुके कुणाल की हत्या किस बात को लेकर की गई थी।
छाती में गोली मारकर उतारा था मौत के घाट
बता दें कि रविवार देर रात को मस्जिद चौक पर कुणाल की छाती में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप सेक्टर 48 निवासी विजय और बिल्लू पर है। पता चला है कि कुणाल के दोस्त के साथ आरोपितों की कहासुनी हुई थी। वहीं, बीच-बचाव करने पर कुणाल को मौत के घाट उतारा था।
पुलिस को मिली सीसीटीवी फुटेज
गांव नवादा कोह के निवासी कुणाल भड़ाना की मस्जिद चौक पर गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिल गई है। इसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि एक युवक किस तरह कुणाल की छाती पर गोली मार रहा है। मौके पर कुनाल के साथ भी कई युवक थे।
गोली मारने से पहले हुई थी कहासुनी
गोली मारने से पहले दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई थी। बीच में कुणाल आया तो तुरंत एक युवक ने उसे गोली मार दी और अपनी कार में बैठकर भाग गए। गोली लगने से कुणाल सड़क पर गिर गए थे। बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दम तोड़ दिया।
आज खुलासा कर सकती है पुलिस
पुलिस आज यानी बुधवार को इस मामले का खुलासा कर सकती है। पता लगेगा कि आखिर क्या वजह थी जो गोली मारी गई। डबुआ थाने में कुणाल के भाई रिंकू भड़ाना की शिकायत पर हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
बता दें कि वर्ष 2017 में नगर निगम का चुनाव लड़ चुके कुणाल अपने दोस्त इंदर के साथ रविवार रात करीब 11.15 बजे मस्जिद चौक पर खड़ा था। तब कार से उतरे कुछ युवकों में से एक ने कुणाल को गोली मार दी थी। दो आरोपितों की पहचान सेक्टर-48 निवासी विजय, बिल्लू के रूप में हुई है।
कुणाल की चल रही थी रंजिश
यह मूल रूप से गांव कोट के रहने वाले हैं। रिंकू ने पुलिस को बताया था कि कुणाल की विजय व बिल्लू के साथ रंजिश चली आ रही थी। इसी वजह से उस पर यह हमला किया गया।