फिल्म अभिनेत्री एवं पूर्व सांसद जयाप्रदा के बड़े भाई राजा बाबू का निधन, रामपुर से रहा विशेष लगाव

रामपुर: लोकसभा क्षेत्र से दो बार सांसद रही एवं फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा के बड़े भाई राजा बाबू अब इस दुनिया में नहीं रहे। आज शाम उन्होंने हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार 28 फरवरी को हैदराबाद में किया जाएगा।

राजा बाबू फिल्म अभिनेता के साथ-साथ फिल्म निर्देशक भी थे। रामपुर से उनका विशेष लगाव रहा। राजा बाबू के निधन की खबर सुनकर रामपुर जिले में शोक की लहर छा गई। जयाप्रदा के समर्थकों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।

2004 से 2021 तक जयाप्रदा के बहुत करीबी रहे एवं वर्तमान में रामपुर जिला पंचायत के सदस्य मुस्तफा हुसैन ने राजा बाबू के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि राजा बाबू हंसमुख एवं एक दरिया दिल इंसान थे। वह सब धर्मों का सम्मान करते थे। जयाप्रदा अपने भाई राजाबाबू से बहुत प्रेम करती थी। जब भी जयाप्रदा क्षेत्र का भ्रमण करती, तो राजा बाबू हमेशा उनके साथ रहते थे। लोगों की समस्याओं को सुनते थे और आर्थिक रूप से लोगों की मदद करते थे। उनका रामपुर के लोगों से राजनीति से हटकर व्यक्तिगत संबंध रहा। उनके निधन से समाज को बहुत बड़ी क्षति पहुंची है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.