- रिपोर्टर: मंजय वर्मा
मिर्जापुर: थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के मुहकुचवा में बारजा निकालने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में दोनों पक्षों से महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। मारपीट के बाद दोनों पक्षों के लोग थाना देहात कोतवाली पहुंचे और तहरीर देते हुए अपनी आपबीती सुनाई।
पहले पक्ष का आरोप
एक पक्ष ने बताया कि 23 फरवरी को विपक्षी बारजा निकाल रहे थे, जबकि कोर्ट और एसडीएम द्वारा बारजा निकालने का आदेश लिखित रूप से मना किया गया था। जब उन्होंने इसे मना किया तो विपक्षी पक्ष ने एकजुट होकर गाली-गलौच करते हुए धारदार हथियार और शटरिंग वाले पटरे से बुरी तरह मारपीट की। इस दौरान घर की महिलाएं बीच बचाव करने आईं, लेकिन विपक्षियों ने उनके साथ भी मारपीट की।
दूसरे पक्ष का बयान
वहीं, दूसरे पक्ष की महिला किरन सिंह ने बताया कि पांच साल पहले उन्होंने मुहकुचवा में जमीन खरीदी थी और तब से लेकर अब तक उनके साथ विपक्षी लगातार मारपीट करते आ रहे हैं जब भी वह घर में कोई काम कराती हैं।
पुलिस की कार्रवाई
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल, थाना कोतवाली देहात द्वारा चोटिलों को मेडिकल के लिए भेजा गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने विधिक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।