पिता बना हत्यारा: तीन साल की मासूम बेटी को मारते वक्त नही कांपे हाथ
फरीदाबाद में पिता ने तीन साल की बेटी को नहर में फेंका, थाने पहुंची मां ने पुलिस को दी शिकायत
फरीदाबाद में एक पिता ने अपनी तीन साल की बेटी को नहर में फेंक कर मार डाला। महिला ने पति के खिलाफ बेटी की हत्या करने का मुकदमा थाने में दर्ज कराया है। घटना पांच मई की रात की है। जब बच्ची मां के पास सो रही थी। तड़के करीब साढ़े तीन बजे आंख खुलने पर महिला ने देखा तो बेटी पास नहीं थी।
फरीदाबाद। थाना पल्ला में धीरज नगर में रहने वाली नेहा ने दी शिकायत में बताया कि वह मूल रूप से गांव कहरा थाना मऊ गढी जिला रीवा मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। यहां किराये पर कई साल से रह रहे हैं।
उसका पति बृजेश श्रमिक है। उसके एक बेटा हरिशंकर डेढ़ साल व बेटी रितिका तीन साल की है। पांच मई की रात वह घर में परिवार सहित सो रही थी। तड़के करीब साढ़े तीन बजे उसकी आंख खुली।
देखा कि पति बृजेश व तीन साल की बेटी रितिका कमरे में नहीं हैं। उसने इधर-उधर तलाश किया, लेकिन कहीं पता नहीं लगा। कुछ देर बाद पति बृजेश घर वापस आ गया, लेकिन बेटी साथ में नहीं थी।
रितिका को नहर में फेंक कर मार दिया
उसने पति से बेटी के बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसने रितिका को नहर में फेंक कर मार दिया है। इसके बाद पति बृजेश घर से चला गया। उसने इसकी सूचना पड़ोस में रहने वाले लोगों को दी।
सभी इधर-उधर बेटी की तलाश में जुट गए। लेकिन कहीं पता नहीं लगा। इसके बाद शक हो गया कि बेटी के साथ कोई अनहोनी हो गई है। इसलिए इस मामले की सूचना पुलिस को दी।