किसान के बेटे लोचन चौधरी का सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ चयन, लोगों ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं

मोदीनगर। संतपुरा निवासी वीरेंद्र सिंह के छोटे बेटे लोचन चौधरी का सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन हुआ है।लोचन चौधरी एवं उनके परिवार को बधाई देने के लिए राष्ट्रीय लोकदल व भाजपा के नेताओं एवं समाज के गणमान्य लोगों ने लोचन चौधरी के निवास स्थान संतपुरा मोदीनगर पर पहुंचकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बधाई देने वालों में रालोद के जिला अध्यक्ष रामपाल चौधरी, प्रदेश सचिव रणबीर दहिया व नगर पालिका परिषद मोदीनगर के चेयरमैन विनोद कुमार वैशाली,एडवोकेट राजकुमार गुप्ता, रजनीश सभासद, लोकेश ढोढ़ी ,अंगेश चौधरी ,भीष्म शर्मा ,बिट्टू खंजरपुर ,योगेश गर्ग,आदि ने बुके देकर व मिठाई खिलाकर अपना आशीर्वाद देकर लोचन चौधरी का उत्साह वर्धन किया

Leave A Reply

Your email address will not be published.