किसान गेहूं बिक्री के लिए पंजीकरण व सम्मान निधि के लिए कराएं ईकेवाईसी

बदायूँ। उप कृषि निदेशक मनोज कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को किसान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया, जिसमें कृषि, पशुपालन, ऊर्जा, सिंचाई, बैंक, मत्स्य, यू0पी0 डास्प, सहकारिता खाद्य विपणन आदि विभागों से जुडें हुए समस्त अधिकारी उपस्थित रहें। किसान दिवस प्रारम्भ करते हुए उप कृषि निदेशक ने समस्त कृषकों एवं अधिकारियों का स्वागत किया एवं पिछले माह में आई शिकायतों के निस्तारण की आख्या से अवगत कराया।
उप कृषि निदेशक द्वारा कृषकों के हित में संचालित कृषि विभाग की समस्त योजनाओं की जानकारी दी गई तथा कृषको से अपील की गई कि पी0एम0 किसान सम्मान निधि योजना में जिन कृषक भाईयों की ई0के0वाई0सी0 नहीं है, वो अपनी ई0केवाई0सी0 करा लें जिससे उन्हें पी0एम0 किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलने लगें।
कृषक देवेन्द्र सिंह जिला अध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ग्राम आमगॉव ने गन्ना भुगतान से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध कराने हेतु कहा जिस पर ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि बिसौली चीनी मिल का दिनांकः 26 नवम्बर 2023 तक का एवं बदायूँ चीनी मिल का दिनांक 20 जनवरी 2024 तक का भुगतान कर दिया गया है शेष भुगतान हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
कृषक देवेन्द्र सिंह द्वारा ही विद्युत विभाग की योजना की जानकारी प्राप्त करनी चाही जिस सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड़ प्रथम ने अवगत कराया है कि केन्द्र सरकार कि पी0एम0 सूर्य बिजली योजना संचालित की जा रही है जिसमें 02 किलो वाट 03 किलो वाट, तथा 05 किलो वाट के सोलर पैनल सब्सिडी पर नेड़ा विभाग द्वारा दिये जायेगे जो कृषक भाई सोलर पैनल लेना है, वह अपना पंजीकरण अवश्य करा लें।
ग्राम सिरसौली के भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) मण्डल प्रवक्ता बरेली मण्डल बरेली राजेश कुमार सक्सेना ने उद्यान विभाग से पाली हाउस व मैथा खेती की जानकारी चाही जिस पर उद्यान विभाग के प्रतिनिधि द्वारा जानकारी उपलब्ध करायी गई।
खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा कृषक भाईयों को बताया गया कि किसान गेहूॅ बिक्री हेतु अपना पंजीकरण तहसील दिवस के दिन तहसील स्तर पर तथा मण्डी में किसी भी दिन निःशुल्क करा सकते है जिससे कृषक गेहूॅ बिक्री समय से कर सकते है।
अन्त में उप कृषि निदेशक द्वारा किसान दिवस में उपस्थित अधिकारियों एवं किसान बन्धुओं का आभार व्यक्त करते हुए किसान दिवस के समापन की घोषणा की गयी।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.