31 जनवरी तक कृषक कराए फार्मर रजिस्ट्री

फार्मर रजिस्ट्री के बिना नहीं मिलेगा किसान सम्मान निधि व अन्य योजनाओं का लाभ

बदायूँ: मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बैंक, कृषि, ऊर्जा, सिंचाई, मत्स्य, नलकूप, गन्ना और उद्यान विभाग सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों को किसान दिवस में आई शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।

फार्मर रजिस्ट्री की महत्वता
उप कृषि निदेशक बदायूँ ने सभी कृषकों और अधिकारियों का स्वागत करते हुए फार्मर रजिस्ट्री के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी कृषक 31 जनवरी 2025 तक अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र से फार्मर रजिस्ट्री करा सकते हैं। जिन कृषकों ने फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराई, उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि योजना और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। सभी जन सेवा केंद्र दिन-रात फार्मर रजिस्ट्री का कार्य कर रहे हैं।

कृषकों के सवालों के समाधान
कृषक देवेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम आमगांव, विकासखंड जगत ने गन्ना भुगतान के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि गन्ना का भुगतान नियमानुसार किया जा रहा है। जिला कृषि अधिकारी ने संकर मक्का बीजों पर अनुदान और यंत्रीकरण योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसान कृषि यंत्रों के लिए टोकन बुकिंग कर सकते हैं, और लॉटरी के माध्यम से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चयन प्रक्रिया के बाद किसानों को यंत्र मिलेंगे। सत्यापन के बाद उन्हें अनुदान मिलेगा।

अन्य योजनाओं की जानकारी
नाबार्ड अधिकारी ने एग्री क्लिनिक और एग्री बिजनेस सेंटर (एसीएंडएबीसी) योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मत्स्य अधिकारी ने मत्स्य विभाग द्वारा चल रही योजनाओं के बारे में कृषकों को बताया। मण्डी सचिव ने कृषक दुर्घटना बीमा के बारे में विस्तृत जानकारी दी और किसानों को इसके लाभ के बारे में अवगत कराया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.