बदायूं से इतंजार हुसैन की रिपोर्ट
जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। किसान दिवस प्रारम्भ करते हुए उप कृषि निदेशक ने समस्त कृषकों एवं अधिकारियों का स्वागत किया। उप कृषि निदेशक ने कृषि विभाग द्वारा कृषकों के हित में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। नरब्रेश सिंह ग्राम करोलिया ने गन्ना की फसल से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करने पर जिला गन्ना अधिकारी से आग्रह किया कि गन्ने की फसल की पर्चीयों को ग्राण्ट से समायोजित न करके नीचे से की जाये जिसपर जिला गन्ना अधिकारी ने बताया की इस प्रकार से पर्चीयों नहीं की जा सकती है। देवेन्द्र सिंह ने गन्ने के भुगतान के बारे मे जिला गन्ना अधिकारी से जानकारी चाही जिस पर जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि मेरे जनपद में मेरे आने के बाद से 32 करोड़ का भुगतान कर दिया गया है।
शेष भुगतान जल्दी ही करा दिया जायेगा। जिला कृषि अधिकारी ने किसान भाईयों को रबी फसलों के फसल बीमा की जानकारी देते हुए बताया कि 01 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक किसान भाई रबी फसलों का फसल बीमा करा सकते है। साथ ही यह भी बताया कि पिछले दिनों में ओला वृष्टि व वर्षा के कारण जिन किसान भाई की फसल का नुकसान हुआ है वह कृषक खरीफ फसल बीमा धारक है वह अपनी शिकायत फसल बीमा कम्पनी को कर दे जिससे नुकसान की भरपायी की जा सके जिला कृषि अधिकारी द्वारा कृषक बन्धुओं को बताया कि जनपद में जिन कृषकों को किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त नही हो रहा है या किस्त रोक दी गयी है वह कृषक कृषि विभाग के कर्मचारियों से लेखपाल के सत्यापन उपरान्त सही करा सकते है पोर्टल खोल दिया गया है।
जनपद के प्रत्येक राजकीय कृषि बीज भण्डर से भी जानकारी कर सकते है कृषि विभाग के कर्मचारी ग्राम-ग्राम जाकर पी०एम० किसान सम्मन निधि योजनान्तर्गत कृषक भाई के बैंक खातों की ई०के०वाई०सी० प्रतिदिन कर रहे है। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा किसान भाईयों को गौशालाओं की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में जनपद 10 वें स्थान पर है पहले गौशालाओं में पशुओं की संख्या 05 हजार से 07 हजार तक थी परन्तु वर्तमान में 29 हजार है।
चिरंजीव सिंह राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिला महामंत्री निवासी नगर पंचायत गुलडिया द्वारा ग्राम सभा की जमीन पर ग्राम में वृहद गौ-शाला बनवाने की बात रखी जिसपर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में 237 गौशाला संचालित है साथ ही यह भी बताया कि जनपद में एक दिशा की बैठक होती है जिसमें यह बात रखी गयी है शासन की नीति अनुसार गौ०कृशाला व नदियों की व्यवस्था जनपद की जायेगी साथ ही किसान बन्धुओं ने आग्रह किया, कि चीनी मिल पूर्व की भाँति 10 दिन पहले चालू की जाये। जिलाधिकारी द्वारा पराली ना जलाने के बारे में कृषको को प्रेरित किया गया तथा जनपद में पराली प्लांट दातागंज में पराली की खरीद कर रहा है जबकि प्लांट को पराली पंजाब व हरियाण राज्य से माँग की जा रही है। किसान भाई पराली को प्लांट पर ही ब्रिकी करके उचित मूल्य प्राप्त कर सकते है। जिलाधिकारी महोदय ने किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों के गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।
अन्त में उप कृषि निदेशक द्वारा किसान दिवस में उपस्थित अधिकारियों एवं किसानों बन्धुओं का आभार व्यक्त करते हुए किसान दिवस के समापन की घोषणा की गयी। इस अवसर पर कृषि, पशुपालन, ऊर्जा, सिंचाई आदि से जुड़े हुए समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।

Khabre Junction (खबरें जंक्शन) is an emerging channel of the country. Where we introduce .. every news of your state and city. You will also be able to enjoy breaking news, politics, sports and entertainment related to the public interest of the country and the world here.