जनपद रामपुर के किसानों को सहफसली के लिए किया जा रहा प्रोत्साहित 

रामपुर: गन्ना किसानों की आमदनी बढ़ाने सहफसली को प्रोत्साहित करने के लिए जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह के निर्देश पर और जिला गन्ना अधिकारी शैलेश कुमार के प्रयासों से बिलासपुर परिषद क्षेत्र के गन्ना कृषकों का गन्ने की खेती के साथ सहफसली की तरफ रूझान बढ़ रहा है।
जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, बिलासपुर दुर्गेन्द्र कुमार गौतम द्वारा क्षेत्र भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान पाया गया कि शीशपाल पुत्र बालकिशन ग्राम खजुरियाखुर्द द्वारा 3 एकड़ क्षेत्रफल में मक्के के साथ गन्ने की सहफसली बुवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि परिषद क्षेत्र में लगभग 100 हेक्टेयर मक्के के साथ गन्ने की सहफसली बुवाई की जा चुकी है।
जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि परिषद क्षेत्र में 6 गन्ना पर्यवेक्षकों की टीम गठित की गयी है, जो अपने-अपने क्षेत्र में इस सन्देश का प्रचार प्रसार करें कि चीनी मिल बिलासपुर की आधुनिकीकरण होना प्रस्तावित है। साथ ही गन्ने की आवश्यकता को पूर्ण करने के लिए प्रतिदिन अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक गन्ना क्षेत्रफल में बुवाई करायें।
किसानों को वैज्ञानिक खेती को अपनाने के साथ ही सहफसली के रूप में अन्य फसलें बोने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिससे कृषकों की आय में वृद्धि हो सके। इसका परिणाम यह है कि गन्ना कृषकों द्वारा वर्तमान समय में गन्ने की बुवाई प्रतिदिन काफी मात्रा में की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.