मुआवजा से वंचित किसान जमा कराएं आवेदन

ऐलनाबाद, 19 मार्च , ,(एम पी भार्गव )
डबवाली क्षेत्र के अन्तर्गत खरीफ 2020 का जिन किसानों को मुआवजा नहीं मिला है वे पात्र किसान अपने आवेदन शुक्रवार तक अवश्य जमा कराएं, ताकि दस्तावेजों की जांच कर किसानों को जल्द मुआवजा राशि दी जा सके। मंगलवार को एसडीएम अर्पित संगल ने इस बारे पटवारियों और ग्राम सचिवों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
उन्होंने उपस्थित पटवारियों और ग्राम सचिवों को निर्देश दिए कि इस कार्य को तय समय में गंभीरता से पूरा करें और किसानों से ग्राम स्तर पर आवेदन लिए जाएं। एसडीएम अर्पित संगल ने कहा कि सभी पटवारी और ग्राम सचिव गांव के चौकीदार, नंबरदार, सरपंच आदि की सहायता से जिन किसानों ने खरीफ 2020 के मुआवजा का फार्म जमा नहीं करवाएं उन पात्र किसानों से गांव में ही आवेदन प्राप्त करें, ताकि मुआवजा से वंचित किसानों को जल्द मुआवजा राशि जारी की जा सके तथा जिन किसानों ने फार्म जमा करवा दिए हैं, उन्हें दोबारा फार्म जमा करवाने की आवश्यकता नहीं हैं। उन्होंने सभी को निर्देश दिए कि इस बारे में किसानों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए।
एसडीएम अर्पित संगल ने कहा कि सभी जिम्मेदार अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र किसान मुआवजा से वंचित न रहे और तय समय अनुसार दस्तावेजों की जांच करें ताकि जल्द से जल्द किसानों को मुआवजा राशि दी जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.