बदायूँ: मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) केशव कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान उप कृषि निदेशक ने कृषकों को फार्मर रजिस्ट्री के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कृषक 31 मार्च 2025 तक अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र से फार्मर रजिस्ट्री करा सकते हैं। जो कृषक फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराएंगे, उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा।
गन्ना भुगतान और उर्वरक सम्बंधित जानकारी
किसान अमरीश पटेल ने गन्ना भुगतान के बारे में जानकारी चाही। सहायक गन्ना समिति सचिव ने बताया कि यदु शुगर मिल बिसौली द्वारा 4 दिसंबर और शेखूपुर चीनी मिल द्वारा 28 दिसंबर 2025 तक का भुगतान कर दिया गया है, और आगे का गन्ना भुगतान नियमानुसार किया जा रहा है। वहीं, भारतीय किसान यूनियन के मण्डल सचिव श्री बदन सिंह ने उर्वरक के संबंध में जानकारी चाही। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि एक बैग खाद खरीदने के लिए किसानों को अपनी कृषि भूमि का गाटा संख्या बताना होगा, और सभी खाद विक्रेताओं को इस संबंध में सूचित कर दिया गया है।
मक्का बीज और अनुदान के लाभ
जिला कृषि अधिकारी ने कृषकों को यह भी बताया कि जनपद के सभी राजकीय कृषि बीज भंडारों पर मक्का का बीज उपलब्ध है, जिसे कृषक पूरी कीमत पर खरीद सकते हैं। मक्का संकर प्रजाति पर 50 प्रतिशत अनुदान किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित किया जाएगा।
अधिकारियों के निर्देश और शिकायतों का निस्तारण
मुख्य विकास अधिकारी ने किसान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस अवसर पर बैंक, कृषि, ऊर्जा, सिंचाई, मत्स्य, नलकूप, गन्ना और उद्यान सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।