जब मिला गेहूं का उचित तत्काल दाम तब गदगद हुए किसान
कार्यकारी निदेशक डॉ अजीत कुमार सिन्हा और बिहार महाप्रबंधक (क्षेत्र) अमित भूषण ने किया क्रय केन्द्रों का दौरा
पटना । भारतीय खाद्य निगम के नई दिल्ली मुख्यालय स्थित कार्यकारी निदेशक डॉक्टर अजीत कुमार सिन्हा और बिहार के महाप्रबंधक (क्षेत्र) अमित भूषण की मौजूदगी में भोजपुर जिले के जगदीशपुर पीरो, बिहियां आदि गेहूं क्रय केदो पर जब किसानों को गेहूं का उचित मूल्य 2 घंटे से भी कम समय के भीतर उनके खाते में भुगतान कर दिया गया तो किसानों के चेहरे खिल उठे । कई किसानों को तो विश्वास ही नहीं हो रहा था कि इतनी जल्दी भुगतान की प्रक्रिया संभव हो सकती है । उन्होंने इसके लिए भारतीय खाद्य निगम के प्रति आभार जताया तथा उसके अधिकारियों को धन्यवाद दिया ।
उल्लेखनीय है कि भारतीय खाद्य निगम के कार्यकारी निदेशक डॉक्टर अजीत कुमार सिन्हा और बिहार के महाप्रबंधक (क्षेत्र) अमित भूषण ने सोमवार को भोजपुर जिले के जगदीशपुर पीरो, बिहियां आदि कई गेहूं कई केंद्रों का निरीक्षण किया तथा वहां किसानों से गेहूं की खरीद के संबंध में बातचीत की । दोनों अधिकारियों के समक्ष गेहूं का क्रय कर किसानों के खाते में 2 घंटे के अंदर भुगतान भी कर दिया गया. बिहिया केंद्र पर 18 क्विंटल गेहूँ की खरीद बृज मोहन सिंह से करके केंद्र का उद्घाटन डॉ अजीत कुमार सिन्हा, कार्यकारी निदेशक द्वारा की गयी. पीरो में 44 क्विंटल गेहूँ खरीद कर केंद्र का प्रोक्योरमेंट कार्य की शुरुआत की गयी । कार्यकारी निदेशक अजित कुमार सिन्हा खरीद केंद्र पर उपस्थित किसानों से रूबरू हुए । वार्ता के दौरान किसानों ने बताया कि भारतीय खाद्य निगम द्वारा बहुत ही शीघ्र राशि का भुगतान करने से किसानों में काफी प्रसन्नता है ।
किसानों ने यह भी बताया कि तौल भी शुद्ध वजन 50 किलो प्रति बोरा से ही लिया जा रहा है जिसका भुगतान बिना कटौती के मिल रहा है । जगदीशपुर के किसान विवेक कुमार चौबे का कहना है कि वह अपने खेत में गेहूं कटवा रहे थे तभी उनके पास एफसीआई के अधिकारी पहुंचे और कहा कि आप व्यवसायी को गेहूं क्यों दे रहे हैं सीधे हमें क्यों नहीं बेचते? इस पर वे तैयार हुए और उनके आश्चर्य का ठिकाना ना रहा जब अधिकारियों ने तत्काल वहीं उनका रजिस्ट्रेशन कर दिया तथा 146 क्विंटल गेहूं केंद्र पर लाकर खरीद की और 3.32 लाख रु से ज्यादा की राशि तत्काल उनके खाते में चली गई ।
चौबे का कहना है कि अगर यह व्यवस्था रही तो किस किसी भी हालत में व्यवसाइयों को अपनी फसल नहीं बेचेंगे उन्होंने भारतीय खाद्य निगम की इस पहल की काफी सराहना की. महाप्रबंधक बिहार क्षेत्र अमित भूषण ने बताया कि इस वर्ष गेहूं खरीद हेतु भारतीय खाद्य निगम द्वारा 150 गेहूं खरीद केंद्र पूरे बिहार में खोले गए हैं जिन पर गेहूं खरीद का कार्य शुरू हो चुका है सभी केदो पर किसानों के निशुल्क पंजीकरण की व्यवस्था है और किसान कहीं भी पंजीकरण करवा सकते हैं ।