फरीदकोट : 2 वर्षीय बेटी संग अबोहर नहर में कूदी विवाहिता, पिता बोले- दहेज मांगते थे ससुराल वाले

फरीदकोट : फरीदकोट में एक साथ मां-बेटी का अंतिम संस्कार किया गया। कोटकपूरा शहर में बुधवार शाम को कुछ दिन पहले अबोहर की गंग नहर में अपनी 2 साल की मासूम बेटी को साथ लेकर आत्महत्या करने वाली विवाहित और उसकी मासूम बेटी का श्रीराम बाग में अंतिम संस्कार किया गया। जानकारी के मुताबिक, कोटकपुरा की रहने वाली वंदना की शादी करीब साढ़े तीन साल पहले अबोहर के बैंक अधिकारी साजन मुंजाल के साथ हुई थी और उनकी दो साल की बेटी भी थी।

ससुराल में तंग परेशान किए जाने के चलते बीती 20 फरवरी को वंदना अपनी दो साल की बेटी प्रियांशी के साथ अबोहर की गंग नहर में कूद गई थी। बच्ची का शव बीती 25 फरवरी को बरामद हुआ था, जबकि वंदना का शव 2 मार्च को राजस्थान के श्री गंगानगर से बरामद किया गया था। इस मामले में अबोहर पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर उसके पति, सास, ससुर और ननद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों मां-बेटी के शव मायके परिवार को सौंप दिए थे और बुधवार शाम यहां श्री रामबाग में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

मृतका वंदना के पिता हरिकृष्ण बजाज ने कहा कि उनकी बेटी को शादी के बाद से ही ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा था, जिसकी वंदना ने उन्हें जानकारी भी दी थी। उन्होंने कहा कि ससुराल पक्ष वाले कभी बड़ी कार, कभी बड़ी एलईडी और कभी एसी की डिमांड करते रहे। बेटी को खुश देखने के लिए वह डिमांड पूरी करते रहे लेकिन उन्होंने उनका परिवार ही उजाड़ कर रख दिया। उन्होंने पुलिस से नामजद किए गए ससुराल परिवार के सदस्यों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर न्याय देने की मांग रखी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.