फरीदाबादियों ने होली पर पी पौने 12 करोड़ की शराब! 25 मार्च को दुकानें बंद थीं तो 23 और 24 को ही खरीद ली
जिला एक्साइज एंड टैक्सेशन अनिल यादव ने बताया कि फेस्टिवल सीजन के दौरान शराब की बिक्री बढ़ जाती है। होली पर भी ज्यादा शराब की ब्रिक्री हुई है।
फरीदाबाद: होली पर फरीदाबाद के लोगों ने दो दिनों में 11 करोड़ रुपये की शराब खरीदी। 25 मार्च को होली पर्व था इस दिन शराब की दुकानें बंद थीं तो लोगों ने 23 और 24 मार्च को शराब खरीद ली। हर साल जिला एक्साइज डिपार्टमेंट की तरफ से शराब ब्रिक्री का टारगेट निर्धारित किया जाता है। इस टारगेट को एक्साइज डिपार्टमेंट समय से पहले ही पूरा कर लेता है। अगर मौजूदा वित्त वर्ष की बात करें तो एक्साइज डिपार्टमेंट को शराब बिक्री के लिए 760 करोड़ रुपये का टारगेट दिया गया था, जिसे समय से पहले ही हासिल कर लिया गया है।
फरीदाबाद जिले को 115 जोन में विभाजित किया गया है। प्रत्येक जोन में शराब के दो ठेके होते हैं। इस हिसाब से जिले मे 230 शराब की दुकानें चल रही हैं। जिससे बियर, अंग्रेजी शराब और देशी शराब की ब्रिक्री की जाती हैं। आम तौर पर एक दिन में ऐवरेज शराब की ब्रिक्री से दो करोड़ रुपये के रेवेन्यू का फायदा होता है, लेकिन फेस्टिवल सीजन में ये रेवेन्यू बढ़ कर दोगुना हो जाता है।
23 और 24 मार्च को बिकी इतनी शराब
एक्साइज डिपार्टमेंट के अनुसार, 23 मार्च को बियर की कुल 6132 पेटी, अंग्रेजी शराब की 4931 पेटी और देसी दारू की 5251 पेटी बिकीं, जिससे कुल 5 करोड़ 58 लाख 83 हजार 900 रुपये की आमदनी हुई। 24 मार्च को बियर की 6745, अंग्रजी की 5423 और देसी की कुल 5716 पेटी शराब बिकी, जिससे 6 करोड़ 13 लाख 74 हजार रुपये की आमदनी हुई।