फरीदाबाद: प्रेम प्रसंग में युवक को अगवा कर की हत्या, कई दिनो बाद मिला जला हुआ शव

फरीदाबाद में एक प्रेम प्रसंग ने खौफनाक मोड़ ले लिया। युवक तैयब को अगवा कर पीट-पीटकर मार डाला गया और फिर उसके शव को जला दिया गया। मृतक की बहन शबनम ने आरोप लगाया है कि तैयब की पत्नी अनीशा का रवि नाम के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था और इसी के चलते यह हत्या हुई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

फरीदाबाद:  धौज थाना क्षेत्र स्थित मांगर के पहाड़ी में अधजली अवस्था के एक युवक का शव मिला। युवक के स्वजन ने छह दिन पहले उसके अपहरण की शिकायत दी थी।
मृतक की बहन शबनम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके भाई तैयब की शादी 12 साल पहले पाखल की रहने वाली अनीशा के साथ हुई थी। उनका भाई अनीशा के साथ उसके मायके में ही रहता था।

शबनम ने बताया कि अनीशा का रवि नाम के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसको लेकर कई बार अनीशा और तैयब में अनबन भी हुई। सोमवार को रवि ने फोन करके उनके भाई तैयब को फोन करके पाखल टोल के पास बुलाया।

तीनों ने मिलकर पिलाई शराब
इसके बाद रवि और उसके साथी आकाश, कोमल के साथ मिलकर शराब पिलाई। उसके बाद तीनों ने पीटकर उनके भाई की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद तैयब का शव जला दिया गया।

मृतक के भाई ने भी रवि के खिलाफ अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। धौज थाना प्रभारी राजवीर ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज करके रवि, आकाश और कोमल की तलाश की जा रही है।

आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर स्वजनों ने किया हंगामा
आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर तैयब के स्वजन ने बादशाह खान अस्पताल के बाहर हंगामा किया। स्वजन का आरोप था कि अपहरण की शिकायत छह दिन पहले दी गई थी।

इसके बावजूद पुलिस ने किसी तरह का एक्शन नहीं किया। अगर पुलिस पहले कदम उठाती तो शायद तैयब की जान बच जाती। हंगामे को देखते हुए काफी संख्या में पुलिसकर्मी बादशाह अस्पताल के शवगृह के बाहर तैनात रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.