फरीदाबाद: प्रतापगढ़ में कूड़ा प्रोसेसिंग यूनिट की शुरुआत, पर्यावरण नियमों के तहत कार्य करेगी
कूड़ा प्रोसेसिंग यूनिट शुरू करने की कार्यवाही
फरीदाबाद: नगर निगम प्रशासन ने आज प्रतापगढ़ में बंद पड़े कूड़ा प्रोसेसिंग यूनिट को फिर से चालू कर दिया है। एक महीने से बंद इस यूनिट को आज सुबह जॉइंट कमिश्नर नगर निगम एनआईटी जितेंद्र गर्ग, जॉइंट कमिश्नर ग्रेटर फरीदाबाद द्वेजा और कार्यकारी अभियंता पदम भूषण के नेतृत्व में पुलिस की दलबल के साथ फिर से शुरू किया गया। स्थानीय निवासियों के विरोध के बावजूद इस यूनिट को चालू कराया गया है।
स्थानीय निवासियों का विरोध और अधिकारियों की समझाइश
प्रतापगढ़ और आसपास के निवासियों का विरोध था कि यहां गंदगी फैलेगी, बदबू होगी और बीमारियां फैलेंगी। हालांकि, अधिकारियों ने उन्हें समझाया कि यह कूड़ा डंपिंग यार्ड नहीं है, बल्कि कूड़ा प्रोसेसिंग यूनिट है, जहां कूड़े का निस्तारण आधुनिक तकनीक से किया जाएगा। जॉइंट कमिश्नर जितेंद्र गर्ग ने कहा कि यह यूनिट पर्यावरण के नियमों के तहत काम करेगी और इसके संचालन से कूड़े के ढेर की समस्या नहीं होगी।
कूड़ा उठान में दिक्कतों का समाधान
इस कूड़ा प्रोसेसिंग यूनिट के बंद होने से शहर में कूड़ा उठाने में दिक्कत आ रही थी, जिसे अब इस यूनिट के शुरू होने से हल किया जाएगा।
16 जनवरी को स्थानीय निवासियों के साथ मीटिंग
स्थानीय निवासियों ने नगर निगम कमिश्नर और अधिकारियों के साथ इस विषय पर मीटिंग करने की इच्छा जताई थी। इसके लिए कल 16 जनवरी को सुबह 11:00 बजे नगर निगम मुख्यालय, फरीदाबाद में एक मीटिंग आयोजित की जाएगी। इस मीटिंग में उन्हें कूड़ा प्रोसेसिंग यूनिट के तकनीकी पहलुओं से अवगत कराया जाएगा और इसके फायदे बताए जाएंगे।