फरीदाबाद: SGM नगर के निवासी चन्द्रभुष्ण ने थाना SGM नगर में शिकायत दी थी कि उनकी मोटरसाइकिल 22 फुट रोड स्थित सब्जी मंडी से शाम के समय चोरी हो गई थी। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
इस मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा AVTS की टीम ने आरोपी नसीम उर्फ गोलू, निवासी गांव आली मेव, पलवल को गिरफ्तार किया। आरोपी को पुलिस प्रोडक्शन पर लेकर पूछताछ की गई, जिसके बाद उसकी निशानदेही पर मोटरसाइकिल सीकरी के एक बंद मकान से बरामद की गई।
गौरतलब है कि आरोपी नसीम उर्फ गोलू पहले भी थाना धौज के मोटरसाइकिल चोरी के मामले में जेल में बंद था और उसके खिलाफ चोरी व अवैध हथियार रखने का मामला भी दर्ज है। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।