फरीदाबाद: फरीदाबाद में एक कारोबारी ने व्यापार में घाटे के चलते आत्महत्या कर ली। उसने दिल्ली की ओर जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान फ्रेंड्स कॉलोनी के रहने वाले विकास के रूप में हुई है। लेख के माध्यम से पढ़िए क्या है पूरा मामला।
व्यापार में नुकसान होने पर कारोबारी ने दिल्ली की ओर जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर अपने जान दे दी। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक कारोबारी की पहचान फ्रेंड्स कॉलोनी के रहने वाले विकास के रूप में हुई है। मूलरूप से यूपी के बागपत जिला निवासी राज सिंह फ्रेंड्स कॉलोनी में परिवार के साथ रहते हैं। इनके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा विकास ने कॉलोनी में वेल्डिंग वर्कशॉप लगा रखी थी।
बिजनेस में काफी समय से हो रहा था नुकसान
बताया जाता है कि उसे काफी समय से कारोबार में नुकसान हो रहा था। जिससे वह मानसिक रूप से परेशान रहता था। बुधवार सुबह वह घर से किसी बहाने निकला और ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन अंडरपास से करीब दो सौ मीटर आगे बड़खल की ओर आकर रेलवे ट्रैक के किनारे खड़ा हो गया।
घटना को पुलिस ने बताई पूरी वजह
जीआरपी थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि सुबह करीब साढ़े दस बजे गरीब रथ एक्सप्रेस दिल्ली की ओर जा रही थी। ट्रेन जैसे ही अंडरपास से थोड़ा आगे बढ़ी तो रेलवे लाइन के किनारे खड़े विकास ने उसके सामने छलांग लगा दी जिससे उससे परखच्चे उड़ गए।
ट्रेन की रफ्तार अधिक होने के कारण काफी दूर तक उसका शव छत-विक्षत हो गया। थाना प्रभारी ने बताया मृतक चार भाई बहनों में सबसे बड़ा था। बहनों की शादी हो चुकी है। जबकि मृतक अभी अविवाहित था। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसकी पहचान की। शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया।