फरीदाबाद दूसरी हाफ मैराथॉन 9 मार्च को, हजारों धावक लगाएंगे दौड़ : डीसी विक्रम सिंह

हाफ मैराथन होगा बड़ा इवेंट, डीसी विक्रम सिंह ने हाफ मैराथन की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली

फरीदाबाद: फरीदाबाद में आगामी 9 मार्च को फरीदाबाद की दूसरी हॉफ मैराथॉन के रूप में फिर से एक बड़ा इवेंट होने जा रहा है। इस मेगा इवेंट में अलग-अलग श्रेणियों में हजारों धावक भागीदारी करेंगे। डीसी विक्रम सिंह ने सोमवार को लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ फरीदाबाद हाफ मैराथन की तैयारियों को लेकर बैठक की।

डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि दिल्ली और मुंबई जैसे देश के प्रमुख शहरों में आयोजित होने वाले ऐसे आयोजनों की तर्ज पर फरीदाबाद में एक बार फिर से हाफ मैराथॉन के रूप में औद्योगिक महानगर का एनुअल इवेंट आयोजित होगा। फरीदाबाद में इस साल फिर से होने जा रही हाफ मैराथॉन में भागीदारी के लिए हजारों की संख्या में प्रोफेशनल रनर्स भागीदार बनेंगे। हाफ मैराथन का शुभारंभ सूरजकुंड परिसर से होगा और यह शहर के बडख़ल मोड़ से वापिस जाएगी। उन्होंने बताया कि हाफ मैराथन में विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं को नगद इनाम से सम्मानित किया जाएगा।

चिप युक्त बीब से रनर अपना वास्तविक रन टाइम कैलकुलेट कर सकेंगे

डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि हाफ मैराथन के लिए तैयार किये जा रहे पोर्टल पर हॉफ मैराथन 21 किलामीटर व 10 किलोमीटर की श्रेणी में आवेदन करने वाले रनर्स को रनिंग किट्स प्रदान की जाएगी। इसमें एक इलेक्ट्रॉनिक चिप युक्त बीब(टी शर्ट पर चिपकने वाला स्टीकर) शामिल है। उन्होंने बताया कि इस चिप युक्त बीब से रनर अपना वास्तविक रन टाइम कैलकुलेट कर सकेंगे साथ ही आयोजन के उपरांत अपने इलेक्ट्रॉनिक बीब की मदद से आयोजन से जुड़े अपने फोटो भी डाउनलोड कर सकेंगे।

राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों की होगी लाइव परफॉर्मेंस

डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि फरीदाबाद में यह अपने आप में एक बार फिर से दूसरे बड़े कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है जिसमें मैराथॉन में आए रनर्स में जोश व रोमांच भरने के लिए राष्ट्रीय स्तर के कलाकार अपनी लाइव परफॉर्मेंस देंगे।

मैराथॉन मार्ग में यह होंगी व्यवस्थाएं

डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि मैराथन मार्ग पर रनर्स की सुविधा के लिए प्रत्येक दो किलोमीटर पर मेडिकल स्टेशन बनाए जाएंगे। इन स्टेशन के साथ साथ वहां पर ग्लूकोस, एनर्जी ड्रिंक्स सहित मोबाइल टॉयलेट्स की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि मैराथन मार्ग में रनर्स को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए पूरे मार्ग पर वालंटियर की ड्यूटी लगाई जाएगी । वहीं प्रत्येक 150 से 200 मीटर के बीच पुलिस कर्मी भी नियुक्त किए जाएंगे।

इन अवसर पर में एसडीएम बडख़ल अमित मान, सीटीएम अंकित कुमार, सीएसआर से गौरव सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.