Faridabad Railway Station: नई सुविधाओं वाला बनेगा फरीदाबाद न्यू टाउन और बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन, पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास
फरीदाबाद: अब फरीदाबाद रेलवे स्टेशन ही आधुनिक नहीं होगा, न्यू टाउन और बल्लभगढ़ स्टेशन भी नए रंग-रूप में नजर आएगा। इन दोनों स्टेशनों को अमृत भारत योजना स्टेशन के तहत बनाया जाएगा। यहां मेट्रो स्टेशनों या देश के बेहतरीन रेलवे स्टेशनों जैसी मॉडर्न सुविधाएं होंगी। अभी तक न्यू टाउन रेलवे स्टेशन यात्रियों के आवागमन को लेकर बड़ा माना जाता है, लेकिन फिलहाल छोटा है। आसपास झुग्गियां हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि हर रोज इस स्टेशन पर करीब 55 हजार यात्रियों का उतार व चढ़ाव होता है। मथुरा, होडल व पलवल से आकर हजारों लोग इस स्टेशन पर उतरते हैं। अब स्टेशन की नई बिल्डिंग होगी, जिसमें सभी ऑफिस होंगे। पार्किंग की बेहतरीन सुविधा होगी।