दशहरा (विजयदशमी) के अवसर पर फरीदाबाद पुलिस के पुख्ता सुरक्षा इंतजाम, पुलिस की 1 कम्पनी व 5 प्लाटून को रखा गया रिजर्व
फरीदाबाद: 12 अक्टूबर को पूरे भारत में हर्षोल्लास से मनाए जा रहे दशहरा (विजयदशमी) पर्व के मद्देनजर फरीदाबाद पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल ने शहरवासियों को शुभकामनाएं देते हुए अपील की है कि यह पर्व शांतिपूर्वक तरीके से मनाया जाए। उनके दिशा-निर्देशों के अनुसार, जिले के सभी प्रमुख आयोजन स्थलों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शहर के विभिन्न स्थानों पर रावण दहन के दौरान बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होते हैं। इन स्थानों में कम्युनिटी सेंटर सेक्टर-37, दशहरा ग्राउंड सेक्टर-16, बंगाल शूटिंग रेंज, ओल्ड फरीदाबाद, एनआईटी और अन्य प्रमुख स्थान शामिल हैं। सुरक्षा व्यवस्था के तहत प्रत्येक जोन के उपायुक्त अपने अधिकार क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात रहेंगे, जबकि असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे।
इसके अतिरिक्त, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 1 कंपनी और 5 प्लाटून रिजर्व रखी गई हैं, और जान-माल की सुरक्षा के लिए एम्बुलेंस व फायर ब्रिगेड भी तैनात रहेंगे। सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भड़काऊ या सांप्रदायिक पोस्ट करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी, और इसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।