फरीदाबाद पुलिस का अवैध हथियार रखने वालों पर प्रहार, अलग-अलग मामलों में 6 आरोपी गिरफ्तार

अपराध शाखाओं ने कार्रवाही करते 6 देसी कट्टा व 2 कारतूस किये बरामद

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार उपलब्धियां प्राप्त की जा रही है, इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए अपराध शाखाओं की टीम ने 6 अप्रैल को अलग-अलग स्थानों से अवैध हथियार रखने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 अप्रैल को फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं की टीम ने कार्यवाही करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर 6 देसी कट्टा व 2 कारतूस बरामद किये हैं।

उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि अपराध शाखा AVTS की टीम ने शाहरुख को एक देसी कट्टा व एक कारतूस के साथ जीवन नगर गोच्छी से, अपराध शाखा NIT की टीम ने इम्तियाज वासी धौज को लेजर वाली पार्क सूरजकुंड से एक देसी कट्टा सहित, अपराध शाखा सेक्टर 48 की टीम ने आरिफ वासी बड़खल कॉलोनी को हुडा ग्राउंड सेक्टर 48 से एक देसी कट्टा सहित, अपराध शाखा सेक्टर 85 की टीम ने छोटेलाल वासी भारत कॉलोनी फरीदाबाद को खेड़ी पुल के पास से एक देसी कट्टा व एक कारतूस सहित, अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने मौसम वासी रामपुर माजरा बिलासपुर उत्तर प्रदेश को गांव सोतई से एक देसी कट्टा सहित तथा अपराध शाखा सेक्टर 85 की टीम ने संजय शर्मा वासी शिव कॉलोनी बल्लभगढ़ को एक देसी कट्टा के साथ मास्टर रोड भुपानी नजदीक गांव टिकवाली से गिरफ्तार किया है, जिनके विरुद्ध संबंधित थानों में शास्त्र अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।

आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.