फरीदाबाद पुलिस ने अवैध हथियार के पांच अलग-अलग मुकदमों में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर 3 देशी कट्टे, 2 पिस्टल तथा 3 जिंदा कारतूस किए बरामद
फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए इसमें शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा ऊंचागांव, 65, एनआईटी तथा सेंट्रल की टीम ने अवैध हथियार के अलग-अलग मुकदमों में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रवि बहादुर उर्फ बिट्टू निवासी गाज़ीपुर, कैलाश उर्फ बाबा निवासी भारत कॉलोनी, देव निवासी नाचोली, बंटी निवासी अहिरवाड़ा फरीदाबाद तथा दिनेश निवासी साउथ दिल्ली का नाम शामिल है। फरीदाबाद की अपराध शाखा ऊंचागांव, 65, एनआईटी तथा सेंट्रल की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी रवि को एसजीएम नगर थानाक्षेत्र, आरोपी कैलाश को बीपीटीपी, देव को थाना सेंट्रल, दिनेश को आदर्श नगर तथा बंटी को सेक्टर 8 थानाक्षेत्र से अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया। आरोपियों से 3 देशी कट्टे, 2 पिस्टल तथा 3 जिंदा कारतूस किए बरामद किए गए हैं।
आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना में शस्त्र अधिनियम के धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा।