फरीदाबाद में एक शख्स की सातवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। मृतक के पिता बिजेंद्र ने बताया कि वह पलवल जनौली गांव के रहने वाले हैं। उनका बेटा सौरभ सेक्टर-77 में रहता था। उसके साथ एक युवती और अन्य युवक रहते थे। उनको सूचना मिली कि उनका बेटा सौरभ सोसायटी की सातवीं मंजिल से गिर गया है। उसको इलाज के लिए एकार्ड अस्पताल ले जाया गया है।
फरीदाबाद। ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-77 की सोसायटी में रहने वाले युवक की सातवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। मृतक के स्वजन हत्या का आरोप लगाकर मामला दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। मृतक सेक्टर-12 स्थित क्लीनिक पर कंपाउंडर का काम करता था। रात को करीब दो बजे युवक की लाश सोसायटी के नीचे पड़ी हुई मिली। बीपीटीपी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मृतक के पिता बिजेंद्र ने बताया कि वह पलवल जनौली गांव के रहने वाले हैं। उनका बेटा सौरभ सेक्टर-77 में रहता था। उसके साथ एक युवती और अन्य युवक रहते थे। उनको रात दो बजे सूचना मिली कि उनका बेटा सौरभ सोसायटी की सातवीं मंजिल से गिर गया है। उसको इलाज के लिए एकार्ड अस्पताल ले जाया गया है।
अस्पताल ले जाते ही सौरभ की हुई मौत
स्वजन जब हादसे की सूचना पाकर एकार्ड अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उनको बादशाह खान अस्पताल ले जाने के लिए कहा। बिजेंद्र के अनुसार एकार्ड अस्पताल ले जाते समय ही सौरभ की मौत हो गई थी। सौरभ सेक्टर-12 स्थित एक निजी क्लीनिक पर काम करता था। क्लीनिक के डॉक्टर ने ही उसे अपना फ्लैट सेक्टर-77 में रहने के लिए दे रखा था।
स्वजन के अनुसार सौरभ के गले पर निशान है। जबकि बताया जा रहा है कि वह सातवीं मंजिल से गिरकर मरा है। अगर वह इतनी ऊंचाई से गिरकर मरता तो उसकी हड्डी जरूर टूटती, लेकिन उसकी हड्डी नहीं टूटी है। स्वजन का कहना है उसके साथ रहने वाले दो युवक और युवती ने मिलकर उसकी हत्या की है।
हत्या का मामला दर्ज करने पर अड़े स्वजन
हादसे की सूचना पाकर शनिवार को बादशाह खान अस्पताल के शवगृह पर सौरभ के स्वजन सहित जनौली गांव के काफी लोग जमा हो गए। स्वजन पुलिस से हत्या का मुकदमा दर्ज करने के लिए अड़े रहे। स्वजन का कहना था कि पुलिस आरोपितों को बचाने का प्रयास कर रही है। मामले को घुमाया जा रहा है। जबकि पुलिस का कहना है कि बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर उसका केस दर्ज करेेगी। स्वजन ने कहा कि जब तक हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं होगा वह शव को नहीं ले जाएंगे।