फरीदाबाद। शहर के करीब 20 हजार वाहन चालकों के लिए राहत भरी खबर है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने ओल्ड फरीदाबाद चौक पर सर्विस स्लिप रोड निर्माण का प्रस्ताव रखा है, जो नीलम अजरौंदा मेट्रो स्टेशन तक बनाई जाएगी। ये स्लिप रोड करीब डेढ़ किलोमीटर की होगी। सर्विस स्लिप रोड बनने से दिल्ली से बल्लभगढ़ जाने वाले वाहन चालकों को जाम से काफी राहत मिलेगी। फिलहाल स्लिप रोड वाली जगह पर दुकानदारों और रेहड़ी पटरी वालों का कब्जा है।
ओल्ड फरीदाबाद चौक को राजीव गांधी चौक के नाम से भी जाना जाता है। इस चौक से रोजाना 20 हजार से अधिक वाहनों का आना जाना होता है। सबसे बड़ी इस चौक की समस्या एनएचएआई की तरफ आने वाला रेलवे अंडरपास है। जब लोग इस अंडरपास से निकलकर एनएचएआई की तरफ जाते हैं तो उस तरफ रेहड़ी-पटरी और दुकानदारों ने अतिक्रमण किया हुआ है। इस कारण वहां पर वाहन की गति धीमी हो जाती है। इसके साथ ही यहां से जब दिल्ली की तरफ लोग जाते हैं तो मुड़ने के लिए कोई स्लिप रोड नहीं है। जिसकी वजह से यहां पर हर समय वाहनों का जबरदस्त जाम लगा रहता है।
इसके अलावा वाहन चालक जब बल्लभगढ़ से ओल्ड चौक के लिए चलते हैं तो उनकी सहूलियत के लिए सर्विस रोड से रेलवे अंडरपास की ओर मुड़ते ही स्लिप रोड बनी है लेकिन इस रोड पर भी ऑटो चालक ने अपना कब्जा किया हुआ है। जिसके कारण वाहन चालकों को लंबे जाम का सामना करना पड़ता है। वहीं, ओल्ड फरीदाबाद सब्जी मंडी से एनएच की तरफ आने वाला रास्ता सीधे चौक को जोड़ता है और एक रास्ता बल्लभगढ़ की तरफ मुड़ता है। इस स्लिप रोड पर भी ऑटो और छोटे वाहनों का कब्जा रहता है। इस कारण दिल्ली से जो ट्रैफिक बल्लभगढ़ के लिए जाता है वह जाम में फंस जाता है। यहां पर भी जाम को खत्म करने के लिए अजरौंदा चौक की तरह स्लिप सर्विस रोड के निर्माण पर विचार किया जा रहा है।
अजरौंदा चौक की तरह यहां पर भी सर्विस रोड बनाने को लेकर विचार किया जा रहा है। प्लान तैयार करके मंजूरी के लिए फाइल उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। उसके बाद ही इस पर काम शुरू किया जाएगा।