Faridabad News: गड्ढे में डूबने से साढ़े चार साल के बच्चे की मौत, पैर फिसलने की वजह से हुआ हादसा

फरीदाबाद के पल्ला थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ जहां डिस्पोजल के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबकर साढ़े चार साल के बच्चे की मौत हो गई। नगर निगम की लापरवाही से खुला छोड़ा गया गड्ढा बारिश के पानी से भर गया था जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने नगर निगम अधिकारियों के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया है।

फरीदाबाद। नगर निगम अधिकारियों की लापरवाही की वजह से पल्ला थाना क्षेत्र की सूरदास कॉलोनी में डिस्पोजल के लिए खोदे गए 40 फुट गहरे गड्ढे में डूबकर साढ़े चार साल के बच्चे की मौत हो गई।

डिस्पोजल का काम करीब तीन साल से चल रहा था। मृतक के पिता की शिकायत पर पल्ला थाना पुलिस ने निगम अधिकारियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करा स्वजन को सौंप दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.