Faridabad News: मकान किराए पर लेकर विदेशी बना रहे थे ड्रग्स, धमाका होने पर हुआ खुलासा

सूरजकुंड एरिया में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सेक्टर 46 में कुछ विदेशी युवकों ने कुछ दिन पहले एक मकान को किराए पर लिया था। इसके बाद उन्होंने यहां पर ड्रग तैयार करने को एक लैब बना ली थी। धमाके के बाद इसका खुलासा हुआ है।

सूरजकुंड एरिया में सेक्टर-46 के एक मकान में गुरुवार शाम धमाके की आवाज से अफरातफरी मच गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी मकान के अंदर घुसे तो वहां लैब के सामान के अलावा केमिकल और सफेद पाउडर समेत कई संदिग्ध चीजें मिलीं। पता चला कि 20 दिन पहले ही यह मकान किसी विदेशी शख्स ने किराये पर लिया है। धमाके के बाद विदेशी नागरिक मौका पाकर फरार हो गए। मकान मालिक ने किरायेदारों का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं करवाया था। अब पुलिस दिल्ली में रहने वाले मकान मालिक और विदेशी नागरिकों की तलाश में जुटी है।

फर्स्ट फ्लोर पर मिली लैब
सेक्टर-46 पुलिस चौकी इंचार्ज धर्मपाल ने बताया कि गुरुवार शाम वह सेक्टर-45 स्थित वेल्डिंग चौक पर गश्त कर रहे थे। सूचना मिली कि सेक्टर-46 के मकान में धमाका हुआ है। टीम ने मकान की पहली मंजिल पर पहुंचकर देखा तो वहां एक लैब बनी हुई थी। धमाका होने के बाद यहां प्लास्टिक जार के टुकड़े बिखरे थे। फर्श पर केमिकल फैला हुआ था। धमाके के कारण कमरे की खिड़की के शीशे टूट गए। गर्म पानी करने वाली मशीन पर दो बोतलनुमा शीशी चटकी हुई थी। प्लास्टिक के पाइप फटे मिले। मौके से केमिकल, पॉलीथिन में सफेद रंग का पाउडर भी मिला है। पुलिस को आशंका है कि आरोपी कमरे में ड्रग्स तैयार कर रहा था।

धमाके बाद हुए फरार
पुलिस के पहुंचने से पहले ही दो-तीन विदेशी नागरिक फरार हो गए। लोगों ने बताया कि आरोपी ज्यादातर समय घर में ही रहते थे। बाहर से सामान मंगाते थे तो ग्राउंड फ्लोर पर रीसिव करने आते थे। वह पड़ोसियों से बातचीत नहीं करते थे। पुलिस के प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि मौके पर मिले सामान को देखकर नशीला पदार्थ तैयार करने का अंदाजा लगाया गया है। सामान को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएग। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह कहा जा सका है कि मकान में क्या तैयार हो रहा था। यह अभी जांच का विषय है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.