Faridabad News: अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

सेंट्रल थाने की पुलिस टीम ने एक महिला सहित 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

ब्लैकमेल करके आरोपी पीड़ित से अब तक हड़प चुके हैं 13 लाख रुपए
अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
सेंट्रल थाने की पुलिस टीम ने एक महिला सहित 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
ब्लैकमेल करके आरोपी पीड़ित से अब तक हड़प चुके हैं 13 लाख रुपए

फरीदाबाद- डीसीपी सेंट्रल जसलीन कौर तथा एसीपी सेंट्रल राजीव कुमार के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए सेंट्रल थाना प्रभारी कृष्ण कुमार की टीम ने अश्लील वीडियो बनाकर हनीट्रैप में फसाने और ब्लैकमेल करके पैसे हड़पने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में संतोष कुमार उर्फ संजू तथा छाया (काल्पनिक) का नाम शामिल है। आरोपी संतोष बल्लभगढ़ की विष्णु कॉलोनी का रहने वाला है जो बल्लभगढ़ में मेडिकल चलाता है। सेक्टर 7 के रहने वाले एक व्यक्ति ने सेंट्रल थाने में आकर शिकायत दी जिसमें उसने बताया कि उसकी मुलाकात छाया के साथ करीब 8 महीने पहले हुई थी जो सेक्टर 12 स्थित एल्डेको मॉल में क्रिस्टल सपा में काम करती है। महिला उस व्यक्ति को सपा सेंटर में बुलाती थी और वेलकम ड्रिंक के नाम पर उसे एक पेय पदार्थ दिया जाता था।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.