Faridabad News: आरोपित ने पुलिस हिरासत में की आत्महत्या, अफसरों में मचा हड़कंप; जज की निगरानी में होगा पोस्टमार्टम

फरीदाबाद में एक आरोपित ने क्राइम ब्रांच पुलिस की हिरासत में आत्महत्या कर ली। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है और वे कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बताया गया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम जज की निगरानी में होगा। पढ़िए आखिर पूरा मामला क्या है?

फरीदाबाद। अपने साथी को चाकू मारकर घायल करने वाले एक आरोपित अमित ने क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 के हिरासत में आत्महत्या कर ली है। इस मामले को लेकर अमित के परिवार वालों में रोष है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
उधर, पुलिस ने मृतक अमित के शव को बादशाह के अस्पताल में रखवा दिया है। बताया गया कि तीन दिन पहले मॉल ऑफ फरीदाबाद में गाजीपुर के रहने वाले हरीश को उसके साथी अमित ने पैसों के लेनदेन के चक्कर में चाकू मारकर घायल कर दिया था।

बताया गया कि अमित ने हरीश पर चाकू से तीन वार किए थे, जिससे हरीश गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे फोर्टिस एस्कार्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इन धाराओं में दर्ज हुआ था मुकदमा
कोतवाली थाने में आरोपित अमित के खिलाफ जानलेवा हमले की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 की टीम ने आरोपित को पूछताछ के लिए उठाया था।

जज की निगरानी होगा पोस्टमार्टम
वहीं, रविवार रात को आरोपित अमित ने क्राइम ब्रांच की हिरासत में ही आत्महत्या कर ली। अमित के शव का पोस्टमार्टम जज की निगरानी में डॉक्टर के बोर्ड से कराया जाएगा। उसके बाद आगामी कार्रवाई होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.