Faridabad News: तेज रफ्तार रॉन्ग साइड कार ने शिक्षा मंत्री की कार में मारी टक्कर, ड्राइवर हुआ घायल

Haryana Education Minister Car Accident: ओल्ड फरीदाबाद अंडरपास में शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा की गाड़ी को एक अन्य कार ने सामने से टक्कर मार दी। दोनों गाड़ियों में नुकसान हुआ है। साथ ही हादसे में शिक्षा मंत्री की गाड़ी के ड्राइवर को भी चोट आई है। गनीमत रही कि हादसे के दौरान मंत्री कार में नहीं थीं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों कार के एयरबैग खुल गए।

फरीदाबाद: ओल्ड फरीदाबाद अंडरपास में शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा की गाड़ी को एक अन्य कार ने सामने से टक्कर मार दी। दोनों गाड़ियों में नुकसान हुआ है। साथ ही हादसे में शिक्षा मंत्री की गाड़ी के ड्राइवर को भी चोट आई है। गनीमत रही कि हादसे के दौरान मंत्री कार में नहीं थीं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों कार के एयरबैग खुल गए। उधर, एनआईटी तीन स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के बाहर सड़क पार कर रही मां-बेटी को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। दोनों को गंभीर हालत में नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान मां की मौत हो गई।

कार में मौजूद नहीं थी शिक्षा मंत्री, ड्राइवर हुआ घायल
शिक्षा मंत्री के पीए हरेंद्र ने बताया कि मंत्री चंडीगढ़ में हैं। चालक होशियार ने बताया कि शनिवार सुबह वह ओल्ड फरीदाबाद की ओर से अंडरपास से होते हुए सेक्टर-21 जा रहे थे। तभी अचानक से सामने से एक तेज रफ्तार कार ने रॉन्ग साइड में आकर उनकी कार में टक्कर मार दी। हादसे के बाद अंडरपास में जाम लग गया। घटना की सूचना तुंरत पुलिस को दी गई। दोनों गाड़ियों को साइड में कर जाम को खुलवाया। एनआईटी थाना प्रभारी समर सिंह ने बताया कि फिलहाल उन्हें इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।

सड़क पार कर रही मां-बेटी को कार ने मारी टक्कर
एनआईटी तीन स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के बाहर सड़क पार कर रही मां-बेटी को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। दोनों को गंभीर हालत में नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान मां की मौत हो गई। पहचान पवर्तीया कॉलोनी निवासी रामवती के रूप में हुई है। एसजीएम नगर थाना की पुलिस जांच में जुटी है। मृतका के बेटे संजीव कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि वह पवर्तीया कॉलोनी स्थित बघेल चौक पर परिवार के साथ रहता है। उसकी चार बहनें है।

कब हुआ हादसा?

12 अगस्त को उसकी मां रामवती और बहन सुनीता एनआईटी तीन स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में दवाई लेने गई थी। सुबह करीब साढ़े आठ बजे दोनों मां-बेटी अस्पताल के पास सड़क पार कर रही थी। तभी एक तेज रफ्तार कार ने दोनों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद अस्पताल के सुरक्षा कर्मी ने दोनों को ईसआईसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां से उसकी मां का अस्पताल में इलाज शुरू किया गया। जबकि बहन के पास ईएसआईसी कार्ड नहीं होने चलते उसे प्राथमिक उपचार के बाद बीके अस्पताल रेफर कर दिया गया। उसकी बहन का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मां की मौत हो गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस हादसे के बाद फरार चालक की तलाश कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.