फरीदाबाद में स्क्रैप के गोदाम से किसी ने 1246 किलो एल्युमिनियम स्क्रैप चोरी कर लिया। घटना 31 मार्च की रात की है लेकिन जब जांच की गई तो इसका पता लगा। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी
नंगला जोगियान हरफला रोड पर स्थित स्क्रैप के गोदाम से किसी ने 1246 किलो एल्युमिनियम स्क्रैप चोरी कर लिया। घटना 31 मार्च की रात की है, लेकिन जब जांच की गई तो इसका पता लगा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सेक्टर-58 थाने में सेक्टर-62 में रहने वाले धर्मेंद्र ने दी शिकायत में बताया कि उनका स्क्रैप का काम है। नंगला जोगियान हरफला रोड पर उनका गोदाम है। बाहर से एल्युमिनियम स्क्रैप लाकर यहां छंटाई की जाती है। सात मार्च को वह गुजरात से 25 हजार 950 किलोग्राम एल्युमिनियम का स्क्रैप लेकर आए थे। इसके बाद समय-समय पर इसमें से काफी स्क्रैप उन्होंने आगे बेच दिया।
बाद में पता चला कि इस स्क्रैप में 1246 किलोग्राम स्क्रैप कम है। उन्होंने गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक की। पता लगा कि 31 मार्च की रात को तीन-चार युवक गोदाम में घुस गए। उन्होंने स्क्रैप चोरी किया है। इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।