Faridabad Murder Case: पत्नी को कमरे में अकेला देखा…, चरित्र पर हुआ शक और मार डाला; आरोपी पति उगला कत्ल का पूरा सच
फरीदाबाद में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी ने चरित्र पर शक होने पर अपनी पत्नी को मार डाला था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
फरीदाबाद। सेक्टर-56 आशियाना फ्लैट में पत्नी खैरून की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या करने वाले आरोपित मुबारिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में सामने आया है कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था।
बताया गया कि जिस दिन वह देर रात घर आया तो उसे पत्नी के किसी और के साथ अवैध संबंध बनाने का शक हुआ। इसके बाद दोनों की कहासुनी हुई और उसने यह कदम उठाया। घटना को अंजाम देने के बाद वह हरिद्वार की ओर भाग गया था। अब जैसे ही वह यहां लौटा तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
मथुरा जिले का निवासी है आरोपित
आरोपित मुबारिक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले का निवासी है। करीब पांच साल से सेक्टर-56 के आशियाना फ्लैट में रह रहा था। मृतक महिला खैरून के भाई इमरान ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया था कि उसकी बहन की शादी करीब 16 साल पहले मुबारिक के साथ हुई थी और उनके चार बच्चे हैं।
जीजा को समझाया पर वह नहीं माना
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका जीजा शराब पीने का आदी है। शराब पीकर अक्सर उसकी बहन के साथ मारपीट करता था। उन्होंने अपने जीजा को कई बार समझाया लेकिन वह नहीं माना। 17 जून को सुबह सूचना मिली कि आरोपित मुबारिक ने चुन्नी से गला घोंटकर बहन की हत्या कर दी।
बेड पर पड़ा था महिला का शव
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां मृतक महिला का शव बेड पर पड़ा हुआ था। उसके गले में चुन्नी लपेटी हुई थी। पीड़ित की शिकायत के आधार पर मुबारिक और तीन अन्य के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित सूर्य ट्रैवल्स ट्रैवल कंपनी में बस ड्राइवरी का काम करता है।
कमरे में अकेली मिली थी पत्नी
बताया गया कि वारदात की रात आरोपित सालासर से बस लेकर वापस आया था। जब वह अपने घर पहुंचा तो बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे। आरोपित को अपनी पत्नी दूसरे कमरे में अकेली मिली थी। उसे पत्नी पर किसी अन्य के साथ अवैध संबंध होने का शक हो गया। इसी के चलते दोनों में झगड़ा हुआ था।