Faridabad Lok Sabha Seat: फरीदाबाद की वोटर लिस्ट फाइनल, इस बार लोकसभा चुनाव में 16 लाख लोग करेंगे मतदान
फरीदाबाद: लोकसभा चुनावों के लिए मतदाता सूची तैयार हो गई है। जिला प्रशासन की तरफ से जारी आंकड़ों की मानें तो इस बार की लोकसभा चुनाव 16 लाख 96 हजार 789 मतदाता वोट करेंगे। इसमें 23 हजार 163 युवा शामिल हैं। वोटरों की संख्या के मामले में तिगांव विधानसभा क्षेत्र नंबर-1 है। यहां सबसे अधिक वोटर हैं, जबकि सबसे कम वोटर फरीदाबाद विधानसभा एरिया में हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर सबसे अधिक युवा मतदाता हैं।
तिगांव में सबसे ज्यादा युवा वोटर
पृथला विधानसभा क्षेत्र में 3318 मतदाता पहली बार वोट डालेंगे हैं। फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में 3947 युवा मतदाता हैं। बड़खल विधानसभा क्षेत्र में 4233 युवा मतदाता हैं। बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 3787 युवा मतदाता हैं। फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में 3258 युवा मतदाता हैं। तिगांव विधानसभा क्षेत्र में 4820 युवा मतदाता हैं।
दिल्ली से सटी फरीदाबाद लोकसभा सीट पर आमतौर पर दो ही पार्टियों का दबदबा रहा है। 1991 से यहां पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच में ही टक्कर रही। 2014 और 2019 में बीजेपी से ही कृष्णपाल गुर्जर ने जीत हासिल की थी।