फरीदाबाद में लोगों को वोटिंग के लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। गुरुवार को उपायुक्त ने जिले के व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक की। इस बैठक के बाद फैसल लिया गया की मतदान करने वालों को शॉपिंग करने पर छूट दी जाएगी।
फरीदाबाद: लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने वाले लोगों को बाजार में खरीदारी पर छूट दी जाएगी। मतदान के दौरान उंगली पर लगाई गई स्याही दिखाकर लोग सामान पर छूट प्राप्त कर सकेंगे। लोगों को मतदान के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से डीसी विक्रम ने गुरुवार को व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक ली। मीटिंग में छूट के संबंध में फैसला लिया गया। डीसी ने बताया कि व्यापारिक संस्थाएं शहर में मतदाताओं को प्रोत्साहित करने में सहयोग कर रही हैं। एनआईटी एक व पांच, जवाहर कॉलोनी, ओल्ड फरीदाबाद, बल्लभगढ़ बाजार सहित शहर की विभिन्न मार्केट से आए व्यापारियों ने मतदाताओं को खरीदारी में विशेष छूट देने का फैसला लिया है।
प्रधानों व व्यापारी संस्थानों के प्रतिनिधियों की मांग थी कि प्रशासन की तरफ से इस बारे में विज्ञापन व प्रकाशन की व्यवस्थाई जाए। विक्रम सिंह ने दुकानदारों से कहा कि 25 मई के बाद उंगली पर चुनाव स्याही का निशान देखकर ही खरीदारों को खरीद पर छूट दी जाएगी। बैठक में एडीसी आनंद शर्मा, एसडीएम बड़खल अमित मान, एसडीएम फरीदाबाद शिखा अंतिल, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, सीटीएम अंकित कुमार आदि मौजूद रहे।
कितनी छूट मिलेगी, होगा तय
अभी यह तय नहीं किया गया है कि किस सामान पर कितनी छूट दी जाएगी। छूट सिर्फ 25 मई को मतदान वाले दिन ही मिलेगी या बाद में भी, इस बारे में अभी निर्णय नहीं लिया गया है। व्यापारियों ने छूट देने पर प्रारंभिक सहमति दे दी है। छूट का प्रतिशत और ऑफर का समय बाद में तय किया जाएगा।