Faridabad: मिशनरी संस्था में बच्चियों को मार-पीटकर अश्लील वीडियो बनाती थी महिला, फिर फादर को भेजती

Holi Ad3

Faridabad Crime News मिशनरी संस्था में बच्चियों के साथ गंदी हरकत होने का मामला सामने आया है। यहां एक महिला बच्चियों को मारती पीटती थी इसके बाद वह उनका अश्लील वीडियो बनाती। फिर उन वीडियो को चर्च के फादर को भेजती थी। इसका खुलासा तब हुआ जब संस्था के बारे में शिकायतें बाहर जाने लगीं। फिर पुलिस ने छापा मारा।

फरीदाबाद। चांदपुर गांव में एक मिशनरी की संस्था में रहने वाली बच्चियों के साथ घिनौना अपराध किए जाने का मामला सामने आया है। बच्चियों के अश्लील वीडियो बनाकर फादर को भेजे जाते थे। बच्चियों को डराया-धमकाया जाता था।

अंदेशा है कि यहां मंतातरण के प्रयास जारी थे। मामला सामने आने पर पुलिस में हलचल है। छांयसा थाना पुलिस ने यहां की महिलाकर्मी सहित तीन के खिलाफ जुबेनाइल जस्टिस एक्ट और पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की एक टीम मामले की जांच कर रही है।
बच्चों को मारने-पीटने की शिकायतें
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्रीपाल करहाना ने चांदपुर चौकी पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें चांदपुर में संचालित मिशनरी संस्था सेंट जोसेफ सर्विस सोसाइटी संजोपुरम की चाइल्ड केयर यूनिट की लगातार शिकायतें मिल रही थी। चाइल्ड केयर टेकर मेसी लूसी यहां पर रहने वाले बच्चों को मारती-पीटती है।

Holi Ad1
Holi Ad2

बच्चियों के फोटो खींचकर फादर के भेजती
ये यहां पर रहने वाली कन्याओं के फोटो खींच कर फादर जोमेन और फादर अरुण के पास भेजती है। इन शिकायतों के आधार पर जिला बाल कल्याण संरक्षण अधिकारी गरीमा सिंह तोमर, जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य सुनील यादव, कौराली अस्पताल के मेडिकल आफिसर डॉ. प्रदीप कुमार ने यहां पर अचानक छापा मारकर बाल कल्याण यूनिट का गहनता से निरीक्षण किया है।

पुलिस को सौंपा मोबाइल
बच्चों से बातचीत की गई। बच्चों ने मारने-पीटने करने के बारे में बताया। लूसी के मोबाइल को कब्जे में ले लिया। मोबाइल व अन्य डाटा चांदपुर चौकी की पुलिस को सौंप दिया है।
चौकी इंचार्ज कृष्ण मोहन दहिया कहना है कि मोबाइल को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जेजेएक्ट और पाक्सो का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.