Faridabad Crime: महिला ने प्रॉपर्टी डीलर को किया ब्लैकमेल, दुष्कर्म के मामले में फंसाने की दी धमकी

फरीदाबाद के सेक्टर-85 स्थित एक ऑफिस में प्रॉपर्टी डीलर को महिला ने दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया। खेड़ीपुल थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कमल सिंह ने शिकायत में बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलर है और उनका ऑफिस सेक्टर-85 में है। दो मई को सुबह दिशा नाम से एक महिला की वाट्सएप कॉल आई।

फरीदाबाद। ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-85 स्थित एक ऑफिस में प्रॉपर्टी डीलर को महिला ने दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया। खेड़ीपुल थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

खेड़ीपुल थाने में पलवल निवासी कमल सिंह ने दी शिकायत में बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलर है और उनका ऑफिस सेक्टर-85 में है। दो मई को सुबह दिशा नाम से एक महिला की वाट्सएप कॉल आई। उसने उससे कहा कि उसे एक प्रॉपर्टी खरीदनी है। इसके बारे में आपसे बात करनी है और मिलना है।

कॉल कर मांगा ऑफिस लोकेशन
उसने उससे ऑफिस आने को कहा। शाम को महिला ने उससे ऑफिस की लोकेशन मांगी। महिला ने उससे कहा कि आपने एक निजी अस्पताल के खिलाफ एक शिकायत दी हुई है। उसे वापस ले लो। उसने उसे झूठे दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी दी। उसने पूर्व में हुए कुछ केसों के बारे में उसे बताया।

उसने पुलिस को बताया कि राजेश अस्पताल का कर्मचारी है। वह दोनों मिलकर बहुत बुरा हाल कर देंगे। वह उससे पैसों की डिमांड कर रही थी। कहा कि राजेश के साथ निपटारा कर ले, वरना झूठे दुष्कर्म के केस में फंसा देगी। इसलिए दिशा और राजेश के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

उन्होंने बताया कि दोनों ने कई लोगों को फंसाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी का भी दावा किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.