Faridabad Crime: कांग्रेसी नेता के भाई की गोली मारकर हत्या, निगम पार्षद का भी लड़ चुका था चुनाव

डबुआ थाना पुलिस ने रिंकू भडाना की शिकायत पर हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्राइम ब्रांच की तीन टीम आरोपितों की तलाश में जुट गई हैं। हमले के दौरान जिस गाड़ी में आरोपित आए थे वह और जिस पिस्टल से गोली मारी गई उसे बरामद कर लिया है। पिस्टल लाइसेंसी बताई जा रही है।

फरीदाबाद। गांव नवादा कोह में रहने वाले कांग्रेसी नेता ज्योतेंद्र भडाना उर्फ रिंकू भडाना के 32 वर्षीय छोटे भाई कुणाल भडाना की हमलावरों ने रात को मस्जिद चौक पर गोली मारकर हत्या कर दी। गोली मारने वाले दो हमलावरों की पहचान हो गई है।डबुआ थाना पुलिस ने रिंकू भडाना की शिकायत पर हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्राइम ब्रांच की तीन टीम आरोपितों की तलाश में जुट गई हैं। हमले के दौरान जिस गाड़ी में आरोपित आए थे, वह और जिस पिस्टल से गोली मारी गई, उसे बरामद कर लिया है। पिस्टल लाइसेंसी बताई जा रही है। पुलिस ने हमला करने वालों के एक-दो स्वजन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है ताकि उनका कोई सुराग लग सके।

ऐसे हुई घटना
रिंकू भडाना ने डबुआ थाने में दी शिकायत बताया कि उनके भाई कुणाल की शादी दो साल पहले हुई थी। उसके एक साल का बेटा है। वह अपने एक दोस्त इंदर के साथ करीब सवा 11 बजे मस्जिद चौक पर खड़ा था। कुणाल के दोस्त ने फोन कर उसे बताया कि कुनाल के साथ सेक्टर-48 निवासी विजय, बिल्लू व अन्य कहासुनी कर रहे हैं। यह सुनकर वह तुरंत मौके पर आ गया। यहां आकर देखा कि बिल्लू ने उसके भाई का हाथ पकड़ रखा था और विजय ने कुनाल की छाती में गोली मार दी।

गोली की आवाज सुनकर वह जल्दी से मौके की तरफ दौड़ा तो आरोपित अपनी कार में बैठकर फरार हो गए। वह भाई को लेकर एशियन अस्पताल आए, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। रिंकू ने बताया कि कुनाल की विजय व बिल्लू के साथ रंजिश चली आ रही थी। इसी वजह से उस पर यह हमला किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.