Faridabad Crime: झाड़ी में बच्ची के शव मिलने का मामला सुलझा, पति के डराने के कारण ही मां ने बेटी को फेंका

बच्ची को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। देर रात बच्ची की मौत हो गई। महिला बच्ची के शव को लेकर फरीदाबाद आ गई और मामले की सूचना बिहार में अपने पति को दी। पति ने महिला से कहा कि वह फरीदाबाद नहीं आएगा। तुमने ही बच्ची को मारा है। अब तुम जेल जाने के लिए तैयार रहो।

फरीदाबाद। मुजेसर थाना इलाके में स्थित थर्मल पावर प्लांट के पास झाड़ियों में मिले शव के मामले को पुलिस ने सुलझा दिया है। बच्ची की मां ने पुलिस कार्रवाई के डर से शव को झाड़ी में फेंक दिया था। महिला के पति ने बच्ची के बीमारी से मरने के बाद उसको डरा दिया था कि अब वह जेल जाने के लिए तैयार रहे।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मां के हवाले कर दिया है। मुजेसर थाने के एसआई रामकुमार ने बताया महिला मूल रूप से बिहार की रहने वाली है। यहां सारन गांव में किराए के मकान में रहती है। 13 अप्रैल के दिन महिला की दो साल की बच्ची की तबीयत अचानक खराब हो गई थी।

पति ने जेल जाने के लिए तैयार रहने को कहा
बच्ची को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। देर रात बच्ची की मौत हो गई। महिला बच्ची के शव को लेकर फरीदाबाद आ गई और मामले की सूचना बिहार में अपने पति को दी। पति ने महिला से कहा कि वह फरीदाबाद नहीं आएगा। तुमने ही बच्ची को मारा है। अब तुम जेल जाने के लिए तैयार रहो।

इससे महिला डर गई और उसने बच्ची के शव को झाडियों में फेंक दिया। बृहस्पतिवार को पुलिस ने मकान मालिक की मौजूदगी में बच्ची का शव का महिला को सौंप दिया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.